Home Meerut सर्किल रेट के प्रस्ताव पर मेडा की होगी बैठक

सर्किल रेट के प्रस्ताव पर मेडा की होगी बैठक

0
circle rate
  • सब रजिस्ट्रार को सर्किल रेट के संशोधित प्रस्ताव की जांच करने को कहा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिले के सर्किल रेट को लेकर मेडा और आवास विकास के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। डीएम ने निबंधन विभाग के अधिकारियों के प्रस्ताव पर विचार के पहले मेडा, आवास विकास अफसरों की मीटिंग करने को कहा है।

गुरूवार को डीएम के स्तर पर एआईजी स्टांप और जिले के सभी सब – रजिस्ट्रार की मीटिंग होनी थी, लेकिन डीएम ने एआईजी स्टांप को प्रस्ताव पर विचार के पहले मेडा और आवास विकास के अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा ताकि किसी योजना में कोई विसंगति न रहे। भूमि अधिग्रहण के हिसाब से सब रजिस्ट्रार को सर्किल रेट के संशोधित प्रस्ताव की जांच करने को कहा गया है। इसके बाद एडीएम वित्त के स्तर पर बैठक होगी। तब जाकर डीएम के स्तर पर सर्किल रेट के संशोधित प्रस्ताव पर कोई विचार होगा।

एआईजी स्टांप ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया जल्द ही मेडा और आवास विकास के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here