Home Meerut नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत किया संवाद

नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत किया संवाद

0
नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत किया संवाद

मेरठ। नारी शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम बुधवार को नगर पंचायत लावड़ व दौराला विकास खंड में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह, एनजीओ अध्यक्ष से संवाद किया।

नगर पंचायत लावड़ में मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार में महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। महिलाएं आज सुरक्षित है और अपना स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपना रोजगार कर परिवार का सहयोग कर रही है।

इस मौके पर चेयरपर्सन हज्ज्न आफताब, अनिल, हाजी शकील कुरैशी, गौरव गुप्ता, लक्ष्मी, भावना, आरिफ, चंद्रकांत, संगीता, अरुण आदि मौजूद रहे। इसके अलावा दौराला विकास खंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा अजय भारद्वाज रहे।

उन्होंने आने वाले चुनाव में भारी मतों से भाजपा को जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख शर्मिष्ठा भंडारी ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में महिलाओं को सम्मान, अधिकार मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने की।

 

कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी की गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही है। इस मौकेपर हरेंद्र चौधरी, सुनील सिंह, अमित कुमार, डोली, रवि पूनिया, ऋषिपाल, राकेश, रीना, सचिन, मीनाक्षी, सोनिया, राहुल, विजय, अरविंद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here