spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजन जगतMovieDevara Part-1: देवारा की सामने आई पहली झलक, खतरनाक एक्शन करते...

Devara Part-1: देवारा की सामने आई पहली झलक, खतरनाक एक्शन करते दिखे जूनियर एनटीआर

-


देवारा पार्ट-1: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म देवारा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वही फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने इसके पहले पार्ट की झलक दिखा दी है।

 

Devara Part-1

 

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवारा को लेकर चर्चा में बन हुए हैं। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में एनटीआर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। इस बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए फिल्म की पहली झलक रिवील कर दी है।

 

Devara Part-1

 

दरअसल टी-सीरिज के यूट्यूब चैनल पर देवारा पार्ट 1 की झलक रिलीज की गई है। इस वीडियो में जूनियर एनटीआर के किरादर की झलक देखने को मिली है। इस वीडियो के आखिर में एक्टर कहते सुनाई दे रहे हैं कि- इस समंदर ने मछलियों से ज्यादा खून-खंजर देखें, शायद इसी लिए इसे लाल समंदर कहते हैं।

 

 

वीडियो में देखा गया कि एक्टर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखने को बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और हाई हो सकता है। फिल्म की इस झलक को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। अब इस झलक को देखने को बाद दर्शकों बेसब्री से इसके टीजर और ट्रेलर का इंताजर कर रहे हैं।

 

Devara Part-1

 

बता दें कि, देवारा एक पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा श्रीकांत मेका, टॉम शाइन चाको, नारायण भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

 

Devara Part-1

 

इस पैन इंडिया फिल्म का पहला भाग इसी साल 4 अप्रैल को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगा। फिल्म को नंदामुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है। जबकि इसे एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स के बैनर तले नियंत्रित किया गया है। ये फिल्म मिकिलिनेनी सुधाकर और हरि कृष्ण के निर्मित है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts