शारदा रिपोर्टर मेरठ। सात जून को मुस्लिम समाज के लोग पूरे देश में ईद उल अजहा का त्यौहार मनाएंगे। ईद की नमाज को लेकर शहर कारी द्वारा दिए बयान के विरोध में शहर काजी और नायब शहर काजी ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ सोमवार को एसएसपी से मुलाकात कर मामले में हस्ताक्षेप करने और शहर में शांतिपूर्वक ईद की नमाज कराने सहित ईद पर साफ सफाई और पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
शहर कारी शफीकुर रहमान ने ईद उल अजहा की नमाज का टाइम 7:00 रखना और दो बार में ईद की नमाज पढ़ाने का बयान दिया था। शहर कारी के समर्थकों ने शहर कारी द्वारा ईद की नमाज पढ़ाने की मांग की थी जबकि शहर काजी जैनुस सालिकीन द्वारा नमाज अदा कराने की मांग की थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों का विवाद फिर गर्म आ गया है।
नायब शहर काजी मुस्लिम समाज के लोगों के साथ सोमवार को एसएसपी से मिले उन्होंने एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा से मामले में हसंक्षेप करने और ईद की नमाज की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर उनसे बातचीत करते हुए मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।