शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोहद्दीनपुर में युवक की हत्या के मामले में कार्यवाही नही होने पर पीड़ित परिवार के सैकड़ो लोग शनिवार को एसएससी आफिस पहुचे जंहा उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर दिया। पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि थाना पुलिस का कहना है आरोपी मिल नही रहे है। जबकि शुक्रवार रात में हत्या में शामिल एक आरोपी चाकू लेकर उनके घर पहुच गया था और मृतक के परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया था जिसे पब्लिस ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया है। पीड़ित परिवार के लोग रितिक की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस को दिए गए आरोपी पर एक ओर मुकदमे की मांग कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को मोहद्दीनपुर का रहने वाला रितिक अपनी टेंट की दुकान पर बेठा था तभी वहां गाव का रहने वाला अमित अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा, वहां रीतिक से उसका कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने रितिक की हत्या कर दी थी। रितिक के परिवार वालो ने हंगामा कर रोड जाम कर दिया था। पीड़ित परिवार ने अमित सहित उसके सभी साथियों के खिलाफ मुकदमा करा दिया था। पुलिस किसी आरोपी को पकड़ नही पाई थी वही शुक्रवार को आरोपी रोहित मृतक के घर पहुच गया और मृतक के भाई हर्षराज पर हमला कर दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया।
वहीं इसी के विरोध में पीड़ित परिवार ने सैकड़ो लोगों के साथ मेरठ एसएसपी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर दिया। पीड़ित परिवार पकड़े गए आरोपी पर एक और मुकदमा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
एसएसपी आफिस पर घण्टो चल रहे हंगामे के बाद अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझाकर शान्त करने के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब कही जाकर पीड़ित परिवार के लोग शांत हुए।

