Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: अंतरराष्ट्रीय धरोहर को बचाने की मांग, भीम आर्मी के दर्जनों सदस्यों...

मेरठ: अंतरराष्ट्रीय धरोहर को बचाने की मांग, भीम आर्मी के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी पर जमकर की नारेबाजी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिहार के गया जिले की ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धरोहर की रक्षा की मांग को लेकर शनिवार को भीम आर्मी के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कमिश्नरी चौराहे से कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकतार्ओं ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि, तथागत गौतम बुद्ध से जुड़ी 230 वर्ष पुरानी बिहार के गया जिले की इस धरोहर पर कुछ तत्व जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि, ये लोग बुद्ध की विचारधारा के विरोधी हैं और वे बौद्ध गया में बनी कमेटी में अवैध तरीके से सदस्य बनकर धरोहर पर नियंत्रण स्थापित करना चाहते हैं।

इसके अतिरिक्त भीम आर्मी ने बिहार में 5000 स्कूलों के बंद होने को लेकर भी चिंता जताई और इसे शिक्षा के अधिकार के खिलाफ बताया। संगठन ने जिला अधिकारी के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकतार्ओं ने साफ कहा कि अगर इस मामले में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments