- दिल्ली के संस्कृति, DPS समेत करीब 60 स्कूलों में बम की धमकी,
- एग्जाम रुके, खाली कराए गए सभी स्कूल
नई दिल्ली: दिल्ली के करीब 50 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल आया, जिससे सनसनी फैल गई है।
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई…सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं…डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं…मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें…अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा…”।
#WATCH दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई…सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं…डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं…मैं जनता को… pic.twitter.com/BGu0GX5DxD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा, “कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है…मैं सभी से कहना चाहती हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं…।”
#WATCH दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा, "कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है…मैं… pic.twitter.com/bMM2ceVAfx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
नोएडा: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP विद्या सागर मिश्रा ने कहा, “हमारे द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है। अभी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है…मेल के बारे में हमारी साइबर टीम जांच कर रही है…।”
#WATCH नोएडा: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP विद्या सागर मिश्रा ने कहा, "हमारे द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है। अभी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है…मेल के बारे में हमारी साइबर टीम जांच कर रही है…" pic.twitter.com/fiyCTnwlWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूलों में मौजूद है। दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, “सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया…हमने सभी जगह चेकिंग कराई…सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है…ईमेल की जांच की जा रही है…।”
#WATCH दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, "सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया…हमने सभी जगह चेकिंग कराई…सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है…ईमेल की जांच की… pic.twitter.com/Naya5iluaB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं: DFS
अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं: DFS https://t.co/odplsdxe8T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
#WATCH पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। https://t.co/ViLI9RKpFB pic.twitter.com/CL7pWlyTN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP देवेश कुमार महला ने कहा, “हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है…”।
#WATCH नोएडा: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP विद्या सागर मिश्रा ने कहा, "हमारे द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है। अभी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है…मेल के बारे में हमारी साइबर टीम जांच कर रही है…" pic.twitter.com/fiyCTnwlWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
नोएडा: DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है…”
#WATCH नोएडा: DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, "डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला… https://t.co/UoQYuU2SNp pic.twitter.com/RxaFq3PVc2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, “सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है…हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है…।”
#WATCH दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, "सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है…हम सभी से अपील करते हैं कि… pic.twitter.com/GWq2kYvBVO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
11:17 AM (IST) • 01 May 2024
Schools Bomb Threat: सौरभ भारद्वाज ने कहा- दो दिन में आरोपी का पता लगाएं
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आज सुबह पूरे दिल्ली में अफरातफरी मची हुई है. मैं केंद्र सरकार से कहना चाहूंगा की इसकी जांच दो दिन के अंदर हो. दिल्ली पुलिस को जांच करनी चाहिए. इनको एक दो दिन के अंदर निकालना चाहिए किन लोगों ने ये किया है.”
11:14 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat : गाजियाबाद के स्कूल ने बच्चों को भेजा घर
गाजियाबाद के निस्कॉर्ट फादर एग्नेल स्कूल वैशाली ने अभिभावकों को एक मैसेज भेजा है कि उनके स्कूल को बम की धमकी नहीं मिली है लेकिन एहतियातन वह बच्चों को घर जल्दी भेज रहे हैं. सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि बस स्टॉप से समय पर बच्चों को पिक कर लें.
11:10 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat : दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के कई बड़े स्कूलों में बम की कॉल पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस पर डिटेल रिपोर्ट मांगी है. जल्द ऐसे मैसेज फैलाने वालों को पकड़ा जाएगा.
11:09 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat : फायर डिपार्टमेंट को शक- फेक हो सकती है धमकी
दिल्ली फायर विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग ने जानकारी दी है, “हमने हर एक कॉल को अटेंड किया है। सुबह से 60 काल आए हैं. हम लोग सारे कॉल ले रहे हैं। मुझे लगता है की सारे कॉल फॉल्स हैं. इसमें किसी शरारती तत्व क हाथ है। घबराने की बात नहीं है, पुलिस की टीम लगी हुई है।”
#WATCH दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में फोन आए। हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है…मुझे लगता… pic.twitter.com/4TY0FoS0y0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
#WATCH दिल्ली: अग्निशमन अधिकारी जेबी सिंह ने कहा, "हमें स्कूल (मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार) से बम के संबंध में एक कॉल मिली। चेकिंग की गई है लेकिन कुछ नहीं मिला है। यह एक फर्जी कॉल थी… मौके पर दमकल की एक गाड़ी, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस मौजूद है…" pic.twitter.com/BAOblAZO0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
11:06 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat: विदेश से ईमेल आने की आशंका
जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिये जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद हो सकता है. नोएडा-गाज़ियाबाद-दिल्ली पुलिस कॉर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही हैं. शक है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया.
11:01 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat : गाजियाबाद के स्कूल को भी मिली धमकी
शालीमार गार्डन स्थित दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल को भी ई-मेल आया है. यह मेल सुबह 7.00 बजे आया था, जिसे स्कूल प्रबंधन ने अब देखा और फिर 112 पर कॉल की. पुलिस ने किया स्कूल को सर्च कर लिया है, लेकिन कोई बम नहीं मिला है. जल्द ही बम स्क्वाइड की टीम पहुंचने वाली है. बच्चों के अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है.
10:45 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat : संस्कृति स्कूल ‘आउट ऑफ डेंजर’ घोषित
डीसीपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संस्कृति स्कूल में जांच पूरी हो गई है और उसे आउट ऑफ डेंजर घोषित कर दिया गया है. जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
10:43 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi School Bomb Threat : फायर डिपार्टमेंट को अब तक 60 कॉल आईं
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी मिली है कि उन्हें अभी तक 60 स्कूलों से फोन आया है, जिन्हें बम की धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है.
10:41 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat : सभी स्कूलों में गया एक ही ईमेल
दिल्ली डीसीपी अपुर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है, “अभी सुबह से कई स्कूल में ईमेल मिला है. स्कूल को खाली कराया जा रहा है. अभी भी सूचना आ रही है. अभी तक जो पता चला है सारे ईमेल का कंटेट एक है.”
10:40 AM (IST) • 01 May 2024
Dehi Schools Bomb Threat : दिल्ली BJS स्कूल में 2100 बच्चे थे मौजूद
बीजेएस स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है, “हमने जब ईमेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सारे बच्चे स्कूल आ चुके थे, करीब 2100 बच्चे थे.” किसी बच्चे का हाथ होने के सवाल पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनके हिसाब से इसमें कोई बच्चा शामिल नहीं हो सकता है. स्कूल की ओर से बच्चों की काउंसलिंग लगातार होती रहती है.
10:36 AM (IST) • 01 May 2024
Delhi Schools Bomb Threat : बम धमकी मामले में सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी प्रवक्ता पर लगाया आरोप
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कल ही बीजेपी के प्रवक्ता ने बम से जुड़ा ट्वीट किया और आज कॉल आ रहे हैं ये एक बड़ा इत्तेफाक है. बीजेपी के प्रवक्ता अपने ट्वीट में कहते हैं कि इस तरह की मैसेजिंग आने वाली है कि अपनी सीट के नीचे देखिए बम हो सकता है और अगले दिन इस तरह की कॉल आ रही है. अगर दिल्ली पुलिस एक दो दिन में ऐसे ही लोगों को ले आती है तो ठीक है और अगर ऐसा ना हुआ तो समझ सकते हैं इसके पीछे कौन लोग हैं? ये एक बड़ा इत्तेफाक है.”
10:33 AM (IST) • 01 May 2024
Schools Bomb Threat Khabar : मंत्री आतिशी ने कहा- घबराएं नहीं
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला. हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगी कि घबराएं नहीं. जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे।”
Some schools have received bomb threats today morning. Students have been evacuated and those premises are being searched by Delhi Police. So far nothing has been found in any of the schools.
We are in constant touch with the Police and the schools. Would request parents and…
— Atishi (@AtishiAAP) May 1, 2024
10:20 AM (IST) • 01 May 2024
दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी से सनसनी, एग्जाम रुके, सर्च जारी
#WATCH दिल्ली: संस्कृति स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल में दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/oJZqaBpUso
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
#WATCH दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका के बाहर मौजूद हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज कई स्कूलों को बम की धमकी से संबंधित ईमेल मिले हैं। जांच चल रही है। pic.twitter.com/RgCzdli0fN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी | शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है: दिल्ली…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
दिल्ली: द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। तलाश जारी है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024