Home Delhi News दिल्ली: कई स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, एग्जाम रुके, सर्च...

दिल्ली: कई स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, एग्जाम रुके, सर्च जारी

0
  • दिल्ली के संस्कृति, DPS समेत करीब 60 स्कूलों में बम की धमकी,
  • एग्जाम रुके, खाली कराए गए सभी स्कूल

नई दिल्ली: दिल्ली के करीब 50 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार  को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल आया, जिससे सनसनी फैल गई है।

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई…सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं…डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं…मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें…अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा…”।

 

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा, “कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है…मैं सभी से कहना चाहती हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं…।”

 

 

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP विद्या सागर मिश्रा ने कहा, “हमारे द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है। अभी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है…मेल के बारे में हमारी साइबर टीम जांच कर रही है…।”

 

 

पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूलों में मौजूद है। दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, “सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया…हमने सभी जगह चेकिंग कराई…सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है…ईमेल की जांच की जा रही है…।”

 

 

अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं: DFS

 

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर DCP देवेश कुमार महला ने कहा, “हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है…”।

 

 

नोएडा: DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है…”

 

 

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, “सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है…हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है…।”

 

 

 

11:17 AM (IST) • 01 May 2024

Schools Bomb Threat: सौरभ भारद्वाज ने कहा- दो दिन में आरोपी का पता लगाएं

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आज सुबह पूरे दिल्ली में अफरातफरी मची हुई है. मैं केंद्र सरकार से कहना चाहूंगा की इसकी जांच दो दिन के अंदर हो. दिल्ली पुलिस को जांच करनी चाहिए. इनको एक दो दिन के अंदर निकालना चाहिए किन लोगों ने ये किया है.”

11:14 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat : गाजियाबाद के स्कूल ने बच्चों को भेजा घर

गाजियाबाद के निस्कॉर्ट फादर एग्नेल स्कूल वैशाली ने अभिभावकों को एक मैसेज भेजा है कि उनके स्कूल को बम की धमकी नहीं मिली है लेकिन एहतियातन वह बच्चों को घर जल्दी भेज रहे हैं. सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि बस स्टॉप से समय पर बच्चों को पिक कर लें.

11:10 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat : दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली के कई बड़े स्कूलों में बम की कॉल पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस पर डिटेल रिपोर्ट मांगी है. जल्द ऐसे मैसेज फैलाने वालों को पकड़ा जाएगा.

11:09 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat : फायर डिपार्टमेंट को शक- फेक हो सकती है धमकी

दिल्ली फायर विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग ने जानकारी दी है, “हमने हर एक कॉल को अटेंड किया है। सुबह से 60 काल आए हैं. हम लोग सारे कॉल ले रहे हैं। मुझे लगता है की सारे कॉल फॉल्स हैं. इसमें किसी शरारती तत्व क हाथ है। घबराने की बात नहीं है, पुलिस की टीम लगी हुई है।”

 

 

 

11:06 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat: विदेश से ईमेल आने की आशंका

जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिये जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद हो सकता है. नोएडा-गाज़ियाबाद-दिल्ली पुलिस कॉर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही हैं. शक है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया.

11:01 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat : गाजियाबाद के स्कूल को भी मिली धमकी

शालीमार गार्डन स्थित दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल को भी ई-मेल आया है. यह मेल सुबह 7.00 बजे आया था, जिसे स्कूल प्रबंधन ने अब देखा और फिर 112 पर कॉल की. पुलिस ने किया स्कूल को सर्च कर लिया है, लेकिन कोई बम नहीं मिला है. जल्द ही बम स्क्वाइड की टीम पहुंचने वाली है. बच्चों के अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है.

10:45 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat : संस्कृति स्कूल ‘आउट ऑफ डेंजर’ घोषित

डीसीपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संस्कृति स्कूल में जांच पूरी हो गई है और उसे आउट ऑफ डेंजर घोषित कर दिया गया है. जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

10:43 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi School Bomb Threat : फायर डिपार्टमेंट को अब तक 60 कॉल आईं

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी मिली है कि उन्हें अभी तक 60 स्कूलों से फोन आया है, जिन्हें बम की धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है.

10:41 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat : सभी स्कूलों में गया एक ही ईमेल

दिल्ली डीसीपी अपुर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है, “अभी सुबह से कई स्कूल में ईमेल मिला है. स्कूल को खाली कराया जा रहा है. अभी भी सूचना आ रही है. अभी तक जो पता चला है सारे ईमेल का कंटेट एक है.”

10:40 AM (IST) • 01 May 2024

Dehi Schools Bomb Threat : दिल्ली BJS स्कूल में 2100 बच्चे थे मौजूद

बीजेएस स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है, “हमने जब ईमेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सारे बच्चे स्कूल आ चुके थे, करीब 2100 बच्चे थे.” किसी बच्चे का हाथ होने के सवाल पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनके हिसाब से इसमें कोई बच्चा शामिल नहीं हो सकता है. स्कूल की ओर से बच्चों की काउंसलिंग लगातार होती रहती है.

10:36 AM (IST) • 01 May 2024

Delhi Schools Bomb Threat : बम धमकी मामले में सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी प्रवक्ता पर लगाया आरोप

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कल ही बीजेपी के प्रवक्ता ने बम से जुड़ा ट्वीट किया और आज कॉल आ रहे हैं ये एक बड़ा इत्तेफाक है. बीजेपी के प्रवक्ता अपने ट्वीट में कहते हैं कि इस तरह की मैसेजिंग आने वाली है कि अपनी सीट के नीचे देखिए बम हो सकता है और अगले दिन इस तरह की कॉल आ रही है. अगर दिल्ली पुलिस एक दो दिन में ऐसे ही लोगों को ले आती है तो ठीक है और अगर ऐसा ना हुआ तो समझ सकते हैं इसके पीछे कौन लोग हैं? ये एक बड़ा इत्तेफाक है.”

10:33 AM (IST) • 01 May 2024

Schools Bomb Threat Khabar : मंत्री आतिशी ने कहा- घबराएं नहीं

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला. हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगी कि घबराएं नहीं. जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे।”

 

 

10:20 AM (IST) • 01 May 2024

दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी से सनसनी, एग्जाम रुके, सर्च जारी

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here