Wednesday, April 16, 2025
HomeDevelopmentमेरठ: आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य को लेकर यहां किया जाएगा रात...

मेरठ: आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य को लेकर यहां किया जाएगा रात में रूट डायवर्ट, पढ़िए खबर

आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए शताब्दी नगर और ब्रहमपुरी के बीच वायाडक्ट निर्माण के लिए रात में दिल्ली रोड को किया जाएगा डायवर्ट।


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में आगामी कुछ दिनों तक वायाडक्ट और पोर्टल पिलर के निर्माण के लिए सेगमेंट्स और यू शैल की लॉन्चिंग की जाएगी, जिस दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग की एक रोड को रात के समय कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

इस क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय यातायात पुलिस एवं प्रशासन की मदद से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाली रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इस रोड के ट्रैफिक को दिल्ली-मेरठ मार्ग की दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है यानी इस दौरान दिल्ली-मेरठ रोड की एक सिंगल रोड पर ही दोनों दिशाओ के वाहनों का आवागमन रहेगा। रोड का यह डायवर्जन रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक ही लागू रहेगा।

रात में इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन तुलनात्मक रूप से कम रहता है। ऐसे में इस ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान दिन की अपेक्षा यात्रियों को कम असुविधा होगी।

शताब्दी नगर से ब्रहमपुरी स्टेशन के बीच एलिवेटेड वायाडक्ट के निर्माण के लिए अलग-अलग जगहों पर तारिणी (लॉन्चिंग गैंट्री) कार्य कर रही हैं। तारिणी को पिलर के ऊपर स्थापित किया जाता है, जहाँ से यह गर्डर के विभिन्न सेगमेंट्स को उठाकर उसे आपस में जोड़ती है। ये सेगमेंट लगभग 50 से 60 टन भारी होते हैं। यह तारिणी वायाडक्ट के निर्माण के साथ-साथ आगे बढ़ती जाती है। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान निर्माण के सभी कार्य बैरिकेडिंग ज़ोन में किए जा रहे हैं।

निर्माण स्थलों के पास यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक मार्शल्स तैनात किए गए हैं और आवश्यकतानुसार इनकी संख्या में फेरबदल किया जाएगा। साथ ही, निर्माण स्थलों के पास उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की गई है एवं नाइट ब्लिंकर्स लगाए गए हैं, ताकि रात में लोगों को असुविधा न हो और वे सुरक्षित यात्रा कर सकें।

वर्तमान में ब्रहमपुरी स्टेशन से पहले दो अलग-अलग जगहों पर सेगमेंट्स लॉन्चिंग की प्रक्रिया की जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर में पोर्टल पिलर की निर्माण प्रक्रिया के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग का यातायात नवीन मंडी से बागपत रोड दिशा में डायवर्ट किया गया है और वहीं मेरठ की ओर से आने वाले यातायात को बागपत रोड के रास्ते डायवर्ट कर दिल्ली रोड पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अभी हाल ही में आरआरटीएस वायाडक्ट निर्माण ने मेवला फ्लाईओवर को क्रॉस किया है। अब वायाडक्ट निर्माण ब्रह्मपुरी स्टेशन की ओर बढ़ रहा है। ब्रहमपुरी स्टेशन से थोड़ा आगे एलिवेटेड कॉरिडोर मेरठ के अंडरग्राउंड सेक्शन को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे साउथ रैम्प से कनेक्ट हो जाएगा।

मेरठ में आरआरटीएस का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। एनसीआरटीसी ने निर्माण कार्य के दौरान इस क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है तथा ट्रैफिक डायवर्जन के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए बताए गए वैकल्पिक रूट का प्रयोग करने का अनुरोध किया है।

ज्ञातव्य है कि एनसीआरटीसी 23 किलोमीटर के क्षेत्र में 13 स्टेशनों के साथ, आरआरटीएस कॉरिडोर पर ही स्थानीय मेट्रो की सुविधा प्रदान करने की पहल कर रहा है। इस पूरे कॉरिडोर को जून 2025 तक जनता के लिए संचालित करने का लक्ष्य है। यात्रियों को एक आधुनिक, कुशल और आरामदायक यात्रा साधन उपलब्ध कराने के साथ यह परियोजना मेरठ के शहरी परिवहन परिदृश्य में एक क्रांति लेकर आएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments