नई दिल्ली। बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा पर दिखता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) ख़राब होने लगी है। बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते प्रदूषण (Pollution) के कारण दिल्ली की हवा दूषित होती नजर आ रही है। पूरे शहर पर धुंध और प्रदूषण की चादर बिछी हुई है और लोगों को इसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, SAFAR-India के अनुसार नोएडा में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 218 पर ‘खराब’ श्रेणी में है। (वीडियो नोएडा के कुछ इलाकों से है।)
—
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज़ किया गया है। वीडियो अक्षरधाम से है।
—-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज़ किया गया है। वीडियो सिग्नेचर ब्रिज से है।
——–//
वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “प्रदूषण पूरे उत्तर भारत से जुड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। यह कहना कि दिल्ली जो भारत के नक्शे में नजर भी नहीं आती और वो पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला रही है तो ये एक छोटी राजनीति है। केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ बैठकर दीर्घकालिक योजना बनाना पड़ेगा।”