नई दिल्ली: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के शक्ति विहार में शनिवार (19 अप्रैल) को तड़के 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग गिरने को लेकर सामने आया वीडियो डराने वाला है। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 लोगों को मलबे में निकाला गया है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। एमसीडी मेयर महेश खीची ने निगम के कमिश्नर से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत के गिरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मृतकों के प्रति प्रति गहरी संवेदना जताई है।
वीडियो डराने वाला
मुस्तफाबाद इलाके में इमारत गिरने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अवैध इमारतों का मुद्दा कई बार उठाया है।
उन्होंने कहा, “जिस दिन से मैंने चुनाव जीता, मेरा एकमात्र मुद्दा अवैध इमारतों पर कार्रवाई करना रहा है. 25 या 50 गज की इमारत में सैकड़ों लोग रह रहे हैं, तो हादसा तो होना ही था. मैंने दिल्ली के एलजी, आयुक्त और पुलिस आयुक्त से इस बारे में बात की है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.”
CM का ऐलान, हादसे की होगी जांच
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत पर गंभीर संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन व्यथित है। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “राहत एवं बचाव कार्यों में डीडीएमए, एनडीआरएफ, डीएफएस और अन्य एजेंसियां सतत रूप से जुटी हैं. सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है.”
दिल्ली की सीएम इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। साथ ही शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।