शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा दीप्ति तेवतिया निवासी ग्राम नत्थूगढ़ी, जनपद बुलंदशहर का चयन हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के उपरान्त सहायक आचार्य के पद पर सामान्य श्रेणी में हुआ है।
दीप्ति तेवतिया वर्तमान में विभागाध्यक्ष प्रो. विजय मलिक, आचार्य, वनस्पति विज्ञान विभाग के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर डा. रमा कान्त (विभागाध्यक्ष), डा. अशोक कुमार, डा. सचिन कुमार, डा. सुशील कुमार, डा. भावना वाजपेयी तथा डा. ईश्वर सिंह सहित विभाग के समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।