Home CRIME NEWS बीटेक की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या या सुसाइड? मामले...

बीटेक की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या या सुसाइड? मामले की जांच में जुटी पुलिस

मेर में सोमवार (21 अक्टूबर) को बीटेक की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

0

मेरठ- मेरठ में एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे के करीब की बताई जा रही है। जब युवती अपने घर में फंदे पर लटकी मिली। आस पड़ोसियों का कहना है कि घरवालों ने बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस मौत का कारण पता करने के लिए छानबीन में जुटी है। युवती एफआईटी कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी।

इंचौली थाना क्षेत्र के नंग्लाशेखू गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बीटेक में पढ़ने वाली छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर में फंसे पर लटका मिला।  बताया जा रहा है कि रविवार 20 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन घरवालों ने बेटी को किसी युवक के साथ देख लिया था। इसके बाद परिवार ने काफी विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी को लेकर ही घरवालों ने बेटी की हत्या कर दी है, उसे सुसाइड बताया जा रहा है।

एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है, “युवती की मौत की सूचना मिली है, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हत्या या सुसाइड जो भी है उसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here