MEERUT CRIME: युवक पर किया जानलेवा हमला, मरा समझकर छोड़ भागे

– पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर, पत्नी की तहरीर के आधार पर की रिपोर्ट दर्ज


शारदा रिपोर्टर,मेरठ- सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर में युवक के साथ गांव निवासियों आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवक को मारा समझ कर पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे युवक के परिजन के पहुंचने जब युवक होश में आया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन युवक घायल अवस्था में लेकर थाना पहुंचे। जिसके बाद पुलिस घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

गांव छुर निवासी रेखा पत्नी संदीप ने तहरीर में बताया कि गुरूवार देर रात उसका पति घर में भेड़ बकरियों को देखने जा रहा था इसी बीच गांव निवासी आरोपियों ने घर में खींचकर उसके साथ मारपीट कर दी। संदीप को मरा समझ आरोपियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना थी। आसपास मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजन को देखते आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन घायल अवस्था में युवक को लेकर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने उपचार के लिए से सीएससी में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *