शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में मनचले द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे एक पुलिस कर्मी ने किशोरी के भाई को जीप में बैठकर उसी की पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है, जहां पास के रहने वाले मनचले ने 14 साल की किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। छेड़छाड़ का विरोध जब किशोरी के भाई ने किया तो मनचले ने किशोरी के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी के हमले में किशोरी के भाई का हाथ टूट गया।
पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने किशोरी के भाई को ही हिरासत में ले लिया और उसकी जीप में बिठाकर पिटाई कर दी। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है।