मेरठ। मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद आसमान पर बादल मंडराते दिखे। तेज हवाओं के चलने से गर्मी का कम अहसास हुआ। हालांकि, दिन के तापमान में बढ़ोतरी की गई, जबकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 के पार पहुंच गया।
खबर फटाफट : 1 April 2024 News Bulletin | Video || sharda express
पश्चिम उत्तर प्रदेश में मार्च माह के अंतिम दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। दिनभर आसमान में बादलों की आंख मिचौनी का खेल चलता रहा। 12 से 15 किमी की रफ्तार से चली हवाओं के चलते दिन में गर्मी का अहसास भले ही कम हुआ हो, लेकिन तापमान एक डिग्री बढ़कर 34 के पार पहुंच गया। रात का तापमान फिर से 20 डिग्री के नीचे आ गया।
आसमान में बादल छाने से बूंदाबांदी के आसार बने रहे, लेकिन बारिश से मायूसी ही हाथ लगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहने के कारण तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज होगी और गर्मी का अहसास तेजी से बढ़ेगा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है। रविवार को एक्यूआई का स्तर 124 से बढ़कर 151 पर पहुंच गया। जयभीमनगर में 126, गंगानगर में 167, पल्लवपुरम में 164, बेगमपुल 180, दिल्ली रोड 177 दर्ज किया गया।