Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutRaksha Bandhan 2024: सीएम योगी की फ्री बस सेवा का लाभ लेने...

Raksha Bandhan 2024: सीएम योगी की फ्री बस सेवा का लाभ लेने को उमड़ी भीड़

– बसों के अतिरिक्त फेरे भी नजर आए कम, बहनों की भीड़ के आगे कम पड़ गई बसें


शारदा रिपोर्टर मेरठ। रक्षाबंधन पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा प्रदेश में बहनों के लिए फ्री यात्रा की घोषणा के बाद बसों में खासी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते शहर के बस अड्डों पर बहनें खासी मशक्‍कत करती देखी गईं। कुछ की बस छूटी तो किसी को सीट ही नहीं मिली। इसके चलते भैंसाली बस अड्डे और सोहराब गेट बस अड्डे पर लोगों की भीड़ लगी रही। बता दें कि रक्षाबंधन पर रोडवेज ने कई बसें बढ़ाई हैं, लेकिन इसके बावजूद बसों की कमी साफ नजर आ रही है।

 

 

बता दें कि रविवार से ही बहनों का भाइयों और भाइयों का बहनों के घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो सोमवार को भी जारी रहा। जहां रक्षाबंधन से एक दिन पहले बसों के लिए ज्यादा अफरातफरी मची। वहीं, रक्षाबंधन के दिन भी बड़ी संख्‍या में भाई-बहनों की भीड़ उमड़ी। आसपास के लोगों ने अपने साधनों और आॅटो-टैक्‍सी का सहारा लिया तो दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाली सवारियों ने बसों का इंतजार किया। रोडवेज द्वारा बसों की संख्या बढ़ने के बावजूद लोग बसों में चढ़ने और सीट के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए।

यह स्थिति दोपहर बाद तक बनी रही। कुछ लोग खिड़की से बस में घुसने का प्रयास करते दिखे तो, कुछ ड्राइवर सीट की ओर से बस में चढ़ने का प्रयास करते नजर आए। भैंसाली रोडवेज बस अड्डे पर तो और भी बुरे हालात रहे, क्योंकि यहां बस अड्डे पर काम चल रहा है। कौन सी बस कितने बजे जाएगी, लोग इसके लिए पूछताछ करने के लिए भटकते रहे।

बनी रही जाम की स्थिति

मेरठ के दोनों रोडवेज बसों अड्डों के बाहर कई बसें खड़ी होने के कारण पूरे दिन यहां जाम की स्थिति बनी रही। रक्षाबंधन पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं नजर आई। बता दें कि एसएसपी विपिन ताडा ने रक्षाबंधन पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए थे, ताकि महिलाओं से छेड़खानी की घटनाओं के साथ ट्रैफिक कंट्रोल हो सके। लेकिन इसके बावजूद शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम और बसों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।

इसके अलावा निजी वाहनों की संख्या भी सभी रूट पर बढ़ जाने से सुबह से लेकर शाम तक शहर ही नहीं बल्कि मुख्य मार्ग यहां तक कि हाईवे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। सिवाया टोल प्लाजा से रविवार शाम से सोमवार दोपहर 12 बजे तक करीब एक लाख वाहनों का आवागमन हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments