Home Meerut सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

0
  •  हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण हुआ शिवमय,
  • औघड़नाथ मंदिर में सुबह चार बजे से ही लगी लाइन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शहर से लेकर देहात के मंदिरों में शिव भक्तों में खासा उत्साह दिखाई दिया। देवाधिदेव के दर्शन के लिए शिव भक्त कतारबद्ध होकर हर हर महादेव का जयघोष करते दिखे।

शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ के समक्ष शिवलिंग पर जलाभिषेक कर चंदन, शहद, बेल पत्र व धतूरा भी अर्पित किया गया। वहीं, कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान हाथ में लौटा और मन में आस्था लिए श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं भी मांगी।

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को देखते हुए मंदिर समिति के सदस्यों ने भी भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए थे। गरुड़ द्वार से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया गया। जबकि, नंदी द्वार से सभी भक्त मंदिर परिसर से बाहर निकले। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त लौटों की भी व्यवस्था की गई थी। जबकि, मंदिर की व्यवस्था संभालने के लिए सौ से अधिक सेवादार मंदिर में मौजूद रहे।

वहीं, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस का भी कड़ा पहरा रहा। जबकि, सीसीटीवी कैमरे से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी गई। ताकि शिवभक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बता दें कि, श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here