मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले 10 बदमाश गिरफ्तार

Share post:

Date:


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो कबाड़ी भी शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों से करीब 25 लाख का माल बरामद किया है। इसमें नौ आरआरयू कार्ड हैं और एक कार्ड की कीमत ढाई लाख रुपए है। पुलिस पूरे गिरोह को सोनू और सौरभ नाम से पंजीकृत करेगी। एसएसपी ने टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 20 फरवरी को बामनहेड़ी पुल के पास से साइंस इंडस भारतीय लिमिटेड कंपनी के मोबाइल टावर से पांच आरआरयू कार्ड चोरी हुए थे। इसका मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में गिरोह को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की थीं। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल टावरों से चोरी करने वाला गिरोह दो कारों से आ रहा है।

पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर मदीना चौक से दोनों कारों में सवार दस बदमाशों को पकड़ लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नौ आरआरयू कार्ड, 20 बैट्री और चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने बरामद माल की कीमत 25 लाख रुपए बताई है। चोरी के बाद गिरोह माल को दिल्ली में बेच देता था और रुपए का बंटवारा कर लेता था। इस गिरोह ने नगर कोतवाली, नई मंडी और खतौली के अलावा बागपत और गाजियाबाद जिले में भी वारदात की है।

 

गिरोह में शामिल एक बदमाश रेकी करता है, दूसरा टावर से आरआरयू कार्ड और बैट्री चोरी करता है तो तीसरी टीम में शामिल बदमाश चोरी के माल को दिल्ली ले जाकर बेचते हैं। एसपी सिटी ने बताया, आरोपियों में दो शाहरुख और रिजवान कबाड़ी हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा इस गिरोह ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी वारदात करना स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related