– रेलिंग तोड़ दूसरी साइड चला गया ट्रक, चालक मौके से भागा।
बिजनौर। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कंटेनर ने पहले बाइक में टक्कर मारी, फिर 30 मीटर तक घसीटते हुए पिकअप में जा भिड़ा। इसके बाद रेलिंग तोड़ते हुए हाईवे पर दूसरी साइड चला गया। हादसा दोने के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसे में पिकअप ड्राइवर के अलावा बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हुई। हाईवे पर तीनों लाशें 30 मीटर तक बिखरी पड़ी थीं। सूचना मिलते ही धामपुर के एसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शी सचिन कुमार ने बताया कि सुबह करीब सात बजे हादसा हुआ। कंटेनर धामपुर से कासिमपुर की तरफ जा रहा था। उसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी। कंटेनर ने पहले बाइक में टक्कर मारी, फिर उसे घसीटते हुए पीछे आ रहे पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप लकड़ी लादकर कासिमपुर जा रहा था।
मृतकों में बाइक सवार रंजीत पुत्र रामशंकर और लाला पुत्र भैया लाल, दोनों निवासी बिछवी गांव, लखीमपुर खीरी, बाइक पर सवार थे। जबकि तीसरा मृतक फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी नई बस्ती जसपुर (उत्तराखंड), पिकअप वाहन चला रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर का प्रभाव इतना भीषण था कि कंटेनर बाइक और पिकअप को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हाईवे की रेलिंग टूटकर बिखर गई, पिकअप पलट गई और बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार बताया गया है।
सूचना मिलते ही एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक जांच के निर्देश दिए। पुलिस कंटेनर चालक की तलाश कर रही है। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पुलिस मुकदमा दर्ज कराएगी। लेकिन फिलहाल ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।


