Home politics news हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र लॉन्च, किए ये...

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र लॉन्च, किए ये कई वादे…

0

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज घोषणा पत्र लॉन्च किया है। सात गारंटी के बाद कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए हैं। 40 पन्नों के घोषणापत्र में 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज और महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है।
सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर से पानी दिलाने का भी वादा किया गया है। कांग्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 700 से अधिक किसानों के प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।

इसके अलावा बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं की मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा। साथ ही गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे। पार्टी ने हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here