शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असोड़ा हाउस मेरठ पर जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर भगवान सम्भवनाथ जी के मुख्य मोक्ष कल्याण दिवस को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। जिसमें शांति धारा करने का सौभाग्य उमेश जैन संजय जैन विनोद जैन राजपीयूष जैन एवं निर्वाण लाडू चढ़ाने का परम सौभाग्य शुभम जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
भगवान सम्भवनाथ जी के जीवन और शिक्षाओं का स्मरण करते हुए अहिंसा, सत्य और करुणा के संदेश पर श्रद्धालुओं ने चर्चा की। इसके पश्चात सभी ने पूजन विधान बड़े ही भक्ति भाव से संपन्न किया एवं भक्तों ने सामूहिक रूप से भगवान की आरती की एवं मंगलपाठ किया।
रचित जैन ने बताया तीर्थंकर सम्भवनाथ जी का है मोक्ष कल्याणक , शिखरजी में धवल कूट पर हुआ था आज के ही दिन संध्या के समय म्रगशिर नक्षत्र में 1000 मुनिराजों के साथ मोक्ष पद को प्राप्त किया था इस कूट से 9 कोड़ा कोड़ी 12 लाख 42 हजार 500 मुनि सिद्ध भये सम्भवनाथ भगवान जी की शिक्षाएं आज भी समाज को नैतिकता, सद्भावना और आत्मकल्याण का मार्ग दिखाती हैं। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने उनके सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया।
मंदिर परिसर में रमेश जैन, मनोज जैन, अमित जैन, अतुल जैन, सारिका जैन, आभा जैन, शोभा जैन आदि उपस्थित रहे।