शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवाया स्थित भगवती कालेज में बाल दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत टंगटविस्टर, पहेली, सामुहिक ग्लास वाटर गेम, तीव्र लेखन आदि खेलों का आयोजन किया गया जिनमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इन प्रतियोगिताओं में ऐडी ने प्रथम सुमित ने द्वितीय व दिलशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को प्रबन्धन समिति के सुभाष चन्द पिपलानी, संयम बंसल, एडवोकेट ध्रुव रसतौगी द्वारा ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया।
सुभाष पिपलानी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया व विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आग्रह किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा संजीव कुमार अग्रवाल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और ये आश्वासन दिलाया कि महाविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता होती रहेंगी जिनसे छात्र-छात्राओं का मानसिक व शारीरिक विकास तीव्रता से होगा।
कार्यक्रम का संयोजन डा० अनिता काम्बोज द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डा० राजीव शर्मा, सुशील शर्मा, सुमनलता, डा रूपम व सिमरन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी विभागों के शिक्षकगण डा सुमन डा अजय सक्सैना डा सरला डा संजन, पिंकी, अमर, प्रशान्त, ज्योति, असना, आशा गोयल, शीतल, सुनिता आदि मौजूद रहे।