Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: संचारी रोग जागरूकता को निकाली रैली, मेरठ डीएम ने हरी झंडी...

Meerut: संचारी रोग जागरूकता को निकाली रैली, मेरठ डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • स्वच्छता का संदेश देकर डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार एक जुलाई को जनपद मेरठ में संचारी रोगों को लेकर कमिश्नरी चौराहे से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको डीएम डा वीके सिंह और डीएफओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम डा वीके ने बताया कि, इस रैली का उद्देश्य लोगों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करना है। रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं, और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता रैली मेरठ के कमिश्नरी चौराहे से शुरू होकर नगर में विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरी। रैली में शामिल स्कूली बच्चों और लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर संचारी रोगों से बचाव के संदेश लिखे थे। रैली के दौरान लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई रखने, मच्छरों से बचाव के उपाय करने और समय पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान सीडीओ नूपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने भी हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के रवाना होने से पहले सभी ने अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ग्रहण की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments