– गंगा की गोद मिलते ही अटखेलिया करने लगे नन्हे कछुए।
शारदा न्यूज़, मेरठ। वन विभाग द्वारा भीमकुंड गंगा घाट पर कछुआ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कार्यक्रम में शामिल होकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ गंगा में कछुओ को रिलीज किया।
हस्तिनापुर के भीमकुंड गंगा घाट पर वन विभाग द्वारा कछुआ विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त जे सेल्वा रही। इस अवसर पर डीएफओ राजेश कुमार ने मंडल आयुक्त को कछुआ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हस्तिनापुर रेंज में मौजूद हेजरी में कछुआ को संरक्षण कर नर्सरी तैयार की जाती है इसके बाद गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उन्हें रिलीज किया जाता है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में डीएफओ राजेश कुमार और कमिश्नर सेल्वा जे ने गंगा में पांच सौ कछुआ के बच्चों को रिलीज किया। गंगा की गोद में कछुआ को छोड़ते ही वह अटखेलिया करते नजर आए इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने कमिश्नर को बोट के माध्यम से गंगा की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर कछुआ को गंगा में छोड़ते वक्त कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के चेहरे पर मुस्कान नजर आई उन्होंने कछुए के नन्हे बच्चों को दुलारते हुए अपने हाथ पर बैठाया और उसके बाद गंगा में रिलीज किया। इसके बाद नन्हे कछुए गंगा की धारा पर अटखेलिया करते नजर आए।