Home Meerut खेलो से शारीरिक के साथ ही होता है इंसान का सामाजिक विकास...

खेलो से शारीरिक के साथ ही होता है इंसान का सामाजिक विकास : कर्नल ऋषि ढिल्लन

0

– शिक्षा के साथ ही छात्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए संकल्पित है स्कूल : केडी शर्मा


शारदा रिपोर्टर मेरठ : खेल हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण है। खेलों से केवल व्यक्ति का शारीरिक विकास ही नही होता है बल्कि सामाजिक विकास भी होता है खेल के माध्यम से एक इंसान दूसरे इंसान से जुड़ता है और टीम के रूप में मिलकर काम करने की भावना पैदा होती है। खेलों में भाग लेने से। खिलाड़ियों में अनुशासन की आदत पड़ती है और हर के सहने को शक्ति मिलती है। इसलिए खेल स्वस्थ जीवन के साथ ही स्वस्थ समाज का निर्माण भी करते हैं। इसलिए हर बच्चे को किसी न किसी खेल में जरूर शामिल होने चाहिए। कंकरखेड़ा , सरधना रोड स्थित अशोका एकेडमी सीनियर विंग में शुक्रवार को प्रथम अशोक शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल ऋषि ढिल्लन ने अपने संबोधन में यह बातें कहीं।

इस अवसर पर मुख्य तिथि ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही अशोका एकेडमी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। अशोका एकेडमी जहा बच्चो की पढ़ाई के मामले में सख्त है तो वही छात्रों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने और छात्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के प्रति भी संकल्पित है। स्कूल की यह सोच दर्शाती है की स्कूल बच्चो के संपूर्ण विकास पर ध्यान देता है। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्कूल को धन्यवाद देते हुए इस आयोजन के लिए मैनजेनेट और टीचर्स टीम की सराहना की।

अशोका एकेडमी स्कूल चेयरमैन केडी शर्मा ने कहा कि जब स्कूल की स्थापना की गई थी तो यह सोच की गई थी कि स्कूल के छात्रों को किताबी शिक्षा देने के साथ ही उनके सामाजिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा और उनके अंदर की खेल प्रतिभाओं को उभारा जायेगा। जिस पर स्कूल आज भी कायम है। इसलिए ही स्कूल ने स्कूल फाउंडर स्वर्गीय अशोक शर्मा की याद में यह प्रतियोगिता शुरू की है।

आज जिस तरह से हमें स्वर्गीय अशोक शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले आयोजन में अन्य स्कूलों का सहयोग मिला है यह सराहनीय है। उम्मीद है अगले वर्ष आयोजन में 50 से ज्यादा टीमें शामिल होंगी।

प्रतियोगिता में मेरठ सहित आसपास के शहरो से 38 स्कूलों की टीम शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। जिसमे बॉयज अंडर 14 और अंडर 19 की टीमें शामिल हो रही हैं। तो वह गर्ल्स अंडर 19 की टीमें हिस्सा ले रही है।

शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला बीआईटी बनाम केआईइटी हुआ। जिसमे केआईईटी की टीम ने जीत दर्ज की। वही गर्ल्स का पहला मुकाबला केएन मोदी बनाम राधा गोविंद हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत के स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर पारुल चौधरी ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here