Friday, May 9, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशबरसाना में लड्डू मार होली खेलने पहुंचे सीएम योगी, भक्तों के ऊपर...

बरसाना में लड्डू मार होली खेलने पहुंचे सीएम योगी, भक्तों के ऊपर की पुष्पवर्षा


एजेंसी, मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का 40 दिनों का उत्सव चल रहा है। दुनिया भर में मशहूर ब्रज की होली में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं। वह बरसाना में राधा रानी के मंदिर में पहुंचे हैं और लड्डू मार होली का आनंद लिया है। बता दें कि राधा रानी के दरबार में आज लड्डू मार होली का आयोजन किया गया है। शनिवार को यहीं पर लट्ठ मार होली खेली जाएगी। बता दें कि सीएम योगी आज कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे।

 

रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ साथ बरसाना में ही सीएम योगी ने होली खेली। श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से एक वीडियो सामने आई, जिसमें मुख्यमंत्री भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

चौथी बार बरसाना आए हैं सीएम

आदित्यनाथ होली में शामिल होने बरसाना चौथी बार आ रहे हैं। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि राधारानी की पूजा अर्चना के दौरान भोग के लिए 11 किलो का लड्डू तैयार किया गया है। प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रखी है। प्रेम व मिठास के साथ अबीर गुलाल में सराबोर बरसाना की लड्डू होली बृषभानु नंदनी के आंगन में खेली गई। 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की गई। जिसे लूटने के लिए श्रद्धालु भी लालायित हुए। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को लड्डू होली होती है।

स्थानीय हलवाई बबलू शर्मा ने बताया कि उन्हें लड्डू होली पर श्रद्धालुओं से 10 कुंतल लड्डू तैयार करने का आॅर्डर मिला। कुछ बिना आॅर्डर के भी लडडू तैयार किए जा रहे है। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि लड्डू होली के दौरान करीब दस कुंतल अबीर गुलाल भी लड्डुओं के साथ भक्तों पर उड़ाया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments