- बंगाल हिंसा पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
एजेंसी, हरदोई। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में भड़की हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। योगी ने कहा कि बंगाल कि बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खामोश है।
योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद है वो बांग्लादेश चला जाए। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बंगाल हिंसा पर खामोश है।
सबसे पहले शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के सूती में हिंसा की शुरूआत हुई थी। उसके बाद जंगीपुर से पुलिसबल मौके पर पहुंचा और हालात संभालने में जुट गया। इसी दौरान सूती से 10 किमी दूर शमशेरगंज में भी बवाल की खबरें आईं। हालांकि पुलिसबल सूती में हाइवे से जाम हटवाने में जुटा रहा।
पुलिस शमशेरगंज तक नहीं पहुंच पाई और वहां हिंसा का ताडंव मचा रहा। ऐसे में सेंट्रल फोर्स बीएसएफ को उतरना पड़ा, तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था। दोपहर से शुरू हुई हिंसा देर रात तक चलती रही। जब मालदा और बहरामपुर से फोर्स आई और इन इलाकों में पहुंची, तब हिंसा पर काबू पाया जा सका।
भीड़ ने पहले नेशनल हाइवे 34 जाम किया। जब पुलिस ने उन्हें हटाना शुरू किया तो पत्थरबाजी होने लगी। पुलिस ने फिर आंसू गैस छोड़ी। लाठीचार्ज किया। दो दिन पहले भी मुर्शिदाबाद पुलिस पर हमला हुआ था। तब प्रदर्शनकारियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी थी। एनआरसी के दौर में भी मुर्शिदाबाद में जबरदस्त हिंसा देखने को मिली।