spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknowराज्य में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित: सीएम योगी

राज्य में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित: सीएम योगी

-

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘यूपी में अगर हिंदू सुरक्षित, तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं’,

एजेंसी, लखनऊ। यूपी के सीएम योगी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो उनके राज्य में मुसलमान भी सुरक्षित हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित महसूस करेगा। हालांकि, उन्होंने सौ मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवारों के सुरक्षित होने की संभावना पर सवाल उठाया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि राज्य में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि एक योगी के रूप में वह सभी की खुशी की कामना करते हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो उनके राज्य में मुसलमान भी सुरक्षित हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित महसूस करेगा। हालांकि, उन्होंने सौ मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवारों के सुरक्षित होने की संभावना पर सवाल उठाया।

सीएम योगी ने कहा, “सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होगी, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं। बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था। अफगानिस्तान में क्या हुआ? अगर धुआं है या किसी को चोट लग रही है, तो हमें इससे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए। इसी बात का ध्यान रखने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि वह सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं।

सीएम ने एक बार फ‍िर कहा क‍ि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो वे भी सुरक्षित हैं। अगर 2017 से पहले यूपी में दंगे हुए थे, अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं। अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुसलमानों के घर भी जल रहे थे। और 2017 के बाद दंगे बंद हो गए।” उन्‍होंने कहा, “मैं एक साधारण नागरिक हूं, उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं और मैं एक योगी हूं, जो सभी की खुशी की कामना करता हूं। मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं।”

यूपी के सीएम योगी ने सनातन धर्म को विश्व का सबसे प्राचीन धर्म बताते हुए कहा क‍ि विश्व में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी शक्ति का प्रयोग कर दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो।

“सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म और संस्कृति है। आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं। सनातन धर्म के अनुयायियों ने दूसरों को अपने धर्म में परिवर्तित नहीं किया है। लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला है? दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो। ऐसे उदाहरण मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हर किसी की मानसिकता यही होती है कि ‘यह मेरा है और वह किसी और का है’, जो संकीर्ण और सीमित बुद्धि की उपज है। इसके विपरीत, सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए, पूरी दुनिया एक परिवार है, जो इस सार्वभौमिक भावना से प्रेरित है।”

रामनवमी और ईद के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था के बारे में बोलते हुए योगी कहा, “हम समय-समय पर प्रशासन के साथ बैठते हैं और हमने इसके लिए एक एसओपी भी तैयार कर लिया है। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र के बाहर से आने वाले शोर को नियंत्रित किया है या इस संचार के माध्यम से इसे हटा दिया है और नियंत्रित किया है।”

पिछले साल रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “यदि हम ऐसा कर सकते हैं, तो बंगाल में ऐसा क्यों नहीं हो सकता?” उत्तर प्रदेश में होली के दौरान मस्जिद को ढकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तिरपाल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मस्जिद पर रंग न फेंकने के सख्त निर्देश हैं, लेकिन रंग किसी को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर आप रंगों से खेल रहे हैं, तो इससे किसी के अस्तित्व को कोई नुकसान नहीं होता। आप मुझे बताइए। ऐसा नहीं है, मुहर्रम के दौरान रैलियां होती हैं। क्या उनके झंडे की छाया मंदिर के पास किसी हिंदू घर पर नहीं पड़ती? क्या इससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? ये सख्त निर्देश हैं कि कोई भी ऐसी चीज न डालें जिस पर रंग न हो। लेकिन फिर भी अगर कोई रंग गिर गया है, तो प्रशासन उसे साफ कर रहा है और रंग-रोगन कर रहा है।”

संभल, मथुरा, वक्फ समेत इन मुद्दों पर खुलकर बोले मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश-राहुल पर भी साधा निशाना

UP Politics: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारे पास दंगाइयों का इलाज है. हम उनको घुटने के बल चलने पर मजबूर कर देंगे। सीएम ने कहा कि आज यूपी विकास और विरासत के बीच समन्वय बनाकर आगे बढ़ रहा है। आज बेटी घर से बाहर निकलती है तो सुरक्षित महसूस करती है। इसके अलावा सीएम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

समाचार एजेंसी ANI को दिए एक साक्षात्कार में सीएम ने संभल, मथुरा, मुस्लिम, बुलडोजर, विपक्ष और वक्फ संशोधन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। यहां पढ़ें-

सीएम योगी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

मार्च में संपन्न हुए होली पर सीएम ने कहा कि आप रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं लेकिन अगर होली पर थोड़ा सा रंग गिर जाए तो आप हायतोबा मचाते हैं।

लाउडस्पीकर हटवाने के फैसले पर सीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार मस्जिद परिसर से जो लाउदस्पीकर से आवाज आती थी हमने उसको नियंत्रित करने का काम किया है।

यूपी में बुलडोजर एक्शन पर सीएम योगी ने कहा कि- कानून हाथ में लेने वालों को सबक सिखाया जाएगा। जो जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में समझाएंगे।

संभल पर सीएम ने कहा कि इसका सच सबको दिखाएंगे। संभल में 68 तीर्थ स्थल हैं.हम सभी को ढूंढेंगे। संभल में जो कुछ भी हुआ है हम उसको पूरी दुनिया को दिखाएंगे। ऐसा कहते हैं कि किसी भी हिंदू धार्मिक स्थल को तोड़कर आप वहां मस्जिद बनाओगे तो वो खुदा को भी मंजूर नहीं है
ऐसा इस्लाम कहता है, जो भी अतिक्रमण हैं हम हटाएंगे।

मथुरा पर सीएम ने कहा कि हम कानूनी प्रक्रिया से चल रहे हैं अगर मथुरा का मामला कोर्ट में नहीं होता तो बहुत कुछ हो जाता वहां पर।

यूपी में मुस्लिमों की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षति है लेकिन 100 परिवारों के बीच 50 हिंदू भी सुरक्षित नहीं है। यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं 2017 के बाद यूपी में दंगे नहीं होते हैं। देश में हिंदू अगर सुरक्षित है तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं। अगर मुस्लिमों को अपना इतिहास पता चल जाए तो वोट बैंक की राजनीति खत्म हो जाएगी।

राणा सांगा, औरंगजेब विवाद पर सीएम ने कहा कि- ये वही लोग है जो जिन्नावादी सोच का सर्मथन करते हैं तो इनको राणा सांगा के बारे में कैसे पता होगाय इन्हें इतिहास के बारे में कुुछ भी नहीं पता है।

सपा चीफ अखिलेश यादव पर सीएम ने कहा कि जिनके आदर्श औरंगजेब और बाबर जैसे होंगे उनका आचरण भी उनके जैसा ही होगा. हम कृष्ण को मानते हैं राम को मानते हैं वो हमारे संस्कारों में दिखता है।

विपक्ष और सपा को लेकर सीएम ने कहा कि अखिलेश समेत सारे नेता औऱंगजेब को महिमंडित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी 8 साल की सरकार पर कहा कि पांच साल सेवा करने के बाद जनता ने किसी सीएम को 2 तिहाई मत के साथ विजयी बनाया।

यूपी के सीएम से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता सीएम बन सकता है।

अयोध्या पर सीएम योगी ने कहा कि कई दशकों तक पहचान को मोहताज रही. अब वहां विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं।

राहुल गांधी पर सीएम ने कहा कि उनके जैसे नमूने देश में होने चाहिए. यह बीजेपी के लिए अच्छा है।

वक्फ संशोधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ में वेलफेयर का काम नहीं हुआ. बीजेपी मस्जिदों पर कब्जा कर के क्या करेगी। यह झूठ फैलाया जा रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts