न्यूज डेस्क– यति नरसिंहानंद के समर्थन में सैंकड़ों की तादात में भीड़ रविवार को डासना मंदिर पर महापंचायत में शामिल हो गयी। लेकिन महापंचायत की अनुमति न देने के कारण पुलिस ने भीड़ को बेरिगेडिंग लगाकर वहीं रोके रखा। जिसके बाद पुलिस और भीड़ के बीच काफी गहमागहमी हुई और देखते ही देखते बवाल शुरू हो गया। भीड़ ने पुलिस के लगे बेरिंगेडिंग को तोड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर भीड़ को खदेड़ा। बता दें कि भीड़ में करीब 1 हजार से ज्यादा लोग शामिल थे।
लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी डासना देवी मंदिर जाने से रोका गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया। विधायक और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने नेशनल हाईवे 9 पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने इन लोगों को मंदिर जाने से रोक दिया था। इस दौरान पुलिस ने लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि बीते दिनों हिंदूओं की 36 बिरादरी ने डासना देवी मंदिर पर पंचायत की घोषणा की गई थी, दरअलस यति नरसिंहानंद ने वाट्सअप के जरिये मैसेज कर बताया था कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया है। इसी को लेकर हिंदू संगठनों ने यति के समर्थन में महापंचायत की योजना बनायी थी।
दरअसल यति ने 29 सितंबर को गाजियाबाद में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद तमाम मुस्लिम समुदायों में आक्रोश पैदा हुआ। इसको लेकर कई जिलों में बवाल पैदा हुआ था। विपक्षी पार्टीयों व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर यति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने यति को हिरासत मेों लिया।
लोनी से भाजपा नेता नंद किशोर गुर्जर ने पिछले दिनों कहा था कि गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में कई गांवों के प्रधान और आसपास के हिंदू संगठन मिलकर पंचायत कर सकते हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। इसी को लेकर पुलिस कई टीमें पहले ही तैनात कर दी गयी थी। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसीलिए बेरिगेटिंग भी लगाए गए थे।