- सऊदी अरब नौकरी करने गया युवक लापता।
- एसएसपी से लगाई कार्यवाही की गुहार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक सऊदी अरब के रियाद में नौकरी करने गया था। युवक वहां से लापता हो गया। परिवार के लोग संपर्क न होने पर अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं उन्होंने बुधवार को एसएसपी से शिकायत कर मामले में कार्यवाही की बात कही है। एसएसपी ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मुंडाली के रछोती का रहने वाला सुनील सऊदी अरब के रियाद स्थित एक कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करने गया था। कुछ समय तक वह अपने परिवार वालों से संपर्क करता रहा परिवार वालों की उससे लगातार बात हो रही थी। लेकिन, सुनील की मां का कहना है कि कुछ दिन पहले वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
सुनील के परिवार वालों ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि सुनील ने करीब 1 महीने से ना तो परिवार के लोगों से संपर्क किया है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। परिवार वालों को सुनील के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने सुनील के परिवार वालों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।