Thursday, August 7, 2025
HomeCRIME NEWSOnline gaming fraud: ऑनलाइन गेम खेलने में गंवाए 20.55 लाख, साइबर क्राइम...

Online gaming fraud: ऑनलाइन गेम खेलने में गंवाए 20.55 लाख, साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज


गाजियाबाद। कविनगर की रहने वाली शिखा ने ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में 20.55 लाख रुपये गंवा दिए। शातिरों ने गेम का लाइसेंस समेत अन्य प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर ठगी की। रुपये वापस नहीं मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में शिखा ने बताया कि मार्च 2023 में उन्होंने डामैन गेम्स का एक विज्ञापन देखा जिसे खेलने के लिए उन्होंने क्लिक किया और आगे की प्रक्रिया की। इसके बाद उसे खेलने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत थी जिसके लिए रुपये का भुगतान करना था। उन्होंने शुरूआत में लाइसेंस ले लिया लेकिन कई बार में उनके अलग-अलग प्रक्रिया के नाम पर 20.55 लाख रुपये ले लिए जिन्हें अलग-अलग यूपीआई के जरिये ट्रांसफर कराए गए। लेकिन जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो तकनीकी समस्या के कारण अटक गया। बाद में फिर प्रयास किया तो और रुपये ट्रांसफर करने की मांग की। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने शिकायत की।

एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि मामले में ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिन खातो में रकम गई है उनकी भी जानकारी निकलवाई जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments