Home Meerut नौकरी का झांसा देकर 23 लाख रुपये से ज्यादा ठगे, पढ़िए खबर

नौकरी का झांसा देकर 23 लाख रुपये से ज्यादा ठगे, पढ़िए खबर

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। नौकरी का झांसा देकर शहर निवासी युवक- युवती से साइबर ठगों ने 23 लाख से ज्यादा की रकम हड़प ली। दोनों से टेलीग्राम एप के माध्यम से ठगी की गई। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पहले मामले में शास्त्रीनगर आई- ब्लॉक निवासी अंजली मलिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि एक टेलीग्राम एप के माध्यम से ई-स्काई नाम की कंपनी से जुड़ी थी। कंपनी के टेलीग्राम ग्रुप में उसे एयरलाइन बुकिंग करने का काम दिया गया। बताया गया कि टास्क पूरा करने पर वह जमा राशि और कमीशन एक साथ निकाल सकते हैं।

इसके बाद कंपनी की तरफ से उन्हें रिवार्ड मिलते रहे। इसके बाद उन्हें एक बैंक खाते में रकम जमा करने के लिए कहा गया। शुरूआत में उनसे 21 फरवरी को एक बैंक खाते 10,500 रुपये जमा कराए गए। इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें बार-बार रकम फंसने का झांसा देकर कई बार में अलग-अलग बैंक खातों में 1,604,451 रुपये जमा करा लिए। ऐसे ही दूसरे मामले में जागृति विहार सेक्टर-7 निवासी अभिषेक ने बताया कि टेलीग्राम एप पर एप्पल वेकेशन नाम की वेबसाइट की एजेंट रेशू शाजी ने बार-बार पार्ट टाइम आॅनलाइन नौकरी के लिए मेसेज किया था। पहले तो उन्होंने इसके लिए मना किया था। बाद में उन्होंने आॅफिस के बाद बचे टाइम में काम करने की सोचकर हां कर दी।

तब उन्हें बताया गया कि उन्हें कंपनी की वेबसाइट पर होटल आरक्षित करने हैं। इससे हर माह एक हजार से पांच हजार रुपये तक कमीशन कमा सकते हैं। शुरूआत में उनके खाते में बोनस के नाम पर 10 हजार रुपये दिखाए गए। बाद में एजेंट ने कई बार में बैंक खातों में रुपये जमा करा लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here