Home Meerut सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई बबीता, हादसे में चार...

सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई बबीता, हादसे में चार बच्चों की पहले ही हो चुकी मौत

0

– जनता कॉलोनी में शनिवार को आग के हादसे में झुलसे चार बच्चों की पहले ही हो चुकी मौत


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जनता कॉलोनी में शनिवार को मोबाइल में धमाके के बाद आग में झुलसी बबीता जिंदगी की जंग हार गई।

दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में छह दिन तक चले उपचार के दौरान बृहस्पतिवार रात नौ बजे बबीता ने दम तोड़ दिया। इससे पहले इसी हादसे में बबीता के चार बच्चों की मौत हो चुकी है। इस परिवार में पति जॉनी को छोड़कर किसी अन्य को बचाया नहीं जा सका। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा गांव के रहने वाले जॉनी का परिवार मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में किराए पर रहता था। शनिवार की शाम शॉर्ट सर्किट के बाद मोबाइल में धमाका हो गया था और आग लग गई थी। इस कारण बच्चे निहारिका, सारिका, कल्लू व गोलू के साथ ही बबीता और जॉनी आग से झुलस गए थे।

हादसे में चारों बच्चों की मौत पहले ही हो गई थी और बबीता को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जॉनी का मेडिकल में उपचार चल रहा था, लेकिन उपचार के बीच में ही वह बिना बताए गांव चला गया था। हादसे के छह दिन बाद तक बबीता वेंटीलेटर पर जिंदगी के लिए लड़ती रही। सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया कि अब बबीता की भी दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

सीएफओ की टीम अभी नहीं कर पाई जांच

वीआईपी कार्यक्रम के चलते अभी तक पल्लवपुरम की जनता कॉलोनी में लगी आग की जांच पूरी नहीं हो सकी है। अब प्रधानमंत्री के दौरे के बाद ही सीएफओ की टीम मकान में पहुंचकर जांच करेगी। डीएम दीपक मीणा ने सीएफओ को जिम्मेदारी दी थी कि घर का निरीक्षण कर आग लगने के सही कारण की जांच की जाए। घटना के अगले दिन सीएफओ संतोष कुमार राय ने घर का निरीक्षण किया था, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की बात कही थी। बृहस्पतिवार को सीएफओ को फोरेंसिक टीम के साथ पल्लवपुरम जनता कालोनी पहुंचना था, लेकिन वीआईपी कार्यक्रम आने के कारण वह नहीं आ सके।

जॉनी का लापता होने पर उठ रहे सवाल

जॉनी के घर में लगी आग एक हादसा था या कुछ और अब इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि परिवार का मुखिया जॉनी आंशिक रूप से झुलसा था और मेडिकल में उसका इलाज चल रहा था। चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर था। लेकिन अचानक ही वह अस्पताल से गायब हो गया और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। जॉनी का इस तरह गायब होना अब घटना को लेकर भी सवाल पैदा कर रहा है। पुलिस भी अब इसी दिशा में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here