शारदा रिपोर्टर, मेरठ- मौसम का मिजाज जैसे-जैसे बदल रहा है, वैसे ही बीमारी भी बढ़ने लगी है। मेडिकल अस्पताल और जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी है। हाल ये है कि सरकारी अस्पतालों में रोजाना ओपीडी दो हजार से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। जबकि इससे ज्यादा संख्या निजी चिकित्सकों के यहां है।
पिछले दस दिन से मौसम ने बदलना शुरू कर दिया है। दिन का तापमान हालांकि अभी भी स्थिर है, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। शाम होते ही हवा के साथ हलकी ठंड का अहसास होने लगता है। सुबह के समय ठंड का यह अहसास और ज्यादा बढ़ रहा है। मौसम के इस बदलाव का लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में मौसमी बुखार के बीच वायरल, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू, जुकाम और खांसी के मरीज तेजी से बढ़े हैं।



