Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभगवान परशुराम पर टिप्पणी करने वाले चांद ने मांगी माफी

भगवान परशुराम पर टिप्पणी करने वाले चांद ने मांगी माफी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक चांद कुरैशी ने सरेआम अपनी गलती की माफी मांगी है। चांद कुरैशी ने हाथ में परशुराम भगवान की मूर्ति लेकर कहा कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है। अपने कृत्य पर वो शमिंर्दा है। उसकी जिस आईडी से परशुराम पर टिप्पणी की गई है वो उसे भी ब्लॉक कर देगा। इसके बाद चांद ने जय श्री परशुराम का नारा भी लगाया।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी और मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आने के उपरांत भगवान परशुराम पर टिप्पणी करने वाले मुस्लिम युवक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के फेसबुक पेज पर चांद कुरैशी नामक मुस्लिम युवक की फेसबुक आईडी से भगवान परशुराम जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इससे ब्राह्मण समाज में रोष उत्पन्न हो गया। इसकी
शिकायत परिषद् द्वारा मेरठ पुलिस और यूपी डीजीपी को की गई थी। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए चांद कुरैशी की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक और नि. राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पंडित सुनील भराला ने बताया कि उस युवक के परिवार के लोगों ने उनसे गुहार लगाई कि चांद आगे से ऐसी भूल नहीं करेगा। इसके बाद चांद कुरैशी ने ब्राह्मण समाज के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी।

लगवाया जय श्री परशुराम का नारा

चांद कुरैशी ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति को हाथ में लेकर कहा कि ‘ मैं भगवान परशुराम जी की बहुत इज्जत करता हूं। मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई। मेरा फेसबुक हैकर ने हैक कर लिया है। अगर फिर भी मेरे से कोई गलती हुई है, तो कभी नहीं करूंगा। मैं अपनी फेसबुक आईडी आज ही बंद कर दूंगा’। फिर ब्राह्मण समाज ने युवक से जय श्री परशुराम का नारा भी लगवाया। युवक, घरवालों की ओर लिखित में माफीनामा लिखा गया। उसको पल्लवपुरम थाना प्रभारी को दिया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments