Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutटीपीनगर में बंद मकान से नकदी, कपड़े, जेवरात चोरी

टीपीनगर में बंद मकान से नकदी, कपड़े, जेवरात चोरी


शारदा न्यूज रिपोर्टर ।

मेरठ। टीपीनगर क्षेत्र में बिजली सामान के कारोबारी के बंद मकान में दीवार फांदकर घुसे चोरों ने नकदी, कपड़े, जेवरात और अन्य सामान सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया । वारदात के समय परिवार आगरा गया हुआ था।

सोमवार को परिवार के लोग लौटे तो घटना का पता चला। पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है । पुलिस के मुताबिक जसवंत नगर निवासी प्रियंका पत्नी मुकेश ने बागपत रोड पर बिजली के सामान की दुकान खोल रखी है। मुकेश के मुताबिक शुक्रवार को वह पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर आगरा ससुराल गए थे। बंद मकान के पीछे से दीवार कूदकर अंदर घुसे चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर आलमारी में रखी एक लाख रुपये की नकदी, कपड़े, जेवरात चोरी कर लिए।

चोर यहाँ से करीब तीन लाख रुपये का सामान भी ले गए। सोमवार शाम घर पहुंचने के बाद पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई। उधर, टीपीनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments