- गोरखपुर से नैनीताल जा रहे थे घूमने, पत्नी, जीजा और ड्राइवर गंभीर घायल।
शाहजहांपुर। गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल घूमने जा रहा गोरखपुर का परिवार शाहजहांपुर में सोमवार सुबह 6:30 बजे हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 10 फिट की कार पिचक कर महज 7 फिट की रह गई। जबकि दूसरी कार हादसे से बाल बाल बच गई।
कार में सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मृतकों में पिता, उसका ढ़ाई साल का बेटा और बड़ी बहन शामिल हैं। मृतक की पत्नी और उसका ड्राइवर गंभीर घायल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक परिवार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। परिवार के सभी लोग मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। जहां सभी होटल व्यापार से जुड़े हैं। सभी नैनीताल घूमने जा रहे थे।
गोरखपुर के बेलीपार थानांतर्गत मलालो निवासी शिवम (36) अपनी पत्नी शालिनी पांडेय, ढ़ाई साल के बेटे माधवन, थाना खैराबाद के मालवीस नगर निवासी बहन श्वेता द्विवेदी (42), श्वेता के पति शिवांश द्विवेदी के साथ रविवार तड़के 4 बजे अपनी होंडा सिटी कार से नैनीताल घूमने निकले थे। कार को ड्राइवर अंगद चला रहा था।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में जमुका के पास रोड के साइड में खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सभी पांच लोग अंदर फंसे रह गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और सभी पांच लोगों को इनोवा कार की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां शिवम, उसके ढ़ाई साल के बेटे माधवन और बहन श्वेता को मृत घोषित कर दिया गया। शिवम की पत्नी शालिनी, श्वेता के पति शिवांश और ड्राइवर अंगद का इलाज जारी है।
शिवम के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि श्वेता के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां थीं, तो वह पति के साथ अपने मायके में आई थी। इसी दौरान नैनीताल का प्लान बना। जहां से हरिद्वार जाने का भी प्लान था। दो गाड़ियों में रविवार सुबह चार बजे पूरा परिवार गोरखपुर से रवाना हुआ था। होंडा सिटी कार में शिवम, उनकी पत्नी, बेटा, बहन और बहनोई सवार थे, जबकि पीछे-पीछे इनोवा में अन्य रिश्तेदार यात्रा कर रहे थे।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक भारी ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसका कुछ हिस्सा रोड के भीतर था। आगे चल रही हांडा सिटी कार उसी ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। रोजा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और करीब 15 मिनट में रेस्क्यू शुरू किया गया।
हादसे के दौरान पीछे चल रही इनोवा कार में सवार अन्य परिजन आंखों के सामने घटी इस भीषण दुर्घटना को देख सहम गए। अस्पताल पहुंचने तक वे बेसुध थे और बार-बार अपने प्रियजनों के नाम लेकर बिलखते रहे। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि शिवम का परिवार गोरखपुर में काफी प्रतिष्ठित है। वहां इनका शिवाय नाम से एक होटल है। जानकारी में पता चला है कि शिवम के पिता कृष्ण कुमार यूपी के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के फुफेरे भाई हैं।