MEERUT ACCIDENT: मेरठ में बरातियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, हादसे में दर्जनों घायल
-यूपी के मेरठ में हाईवे 58 गंगानगर भराला मार्ग के सामने बारातियों से भरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। दरअसल् चालक ने टोल शुल्क बचाने के चक्कर में बस को कच्चे रास्त से निकाल दिया था। जिससे बस एक गढ्ढे में जाकर गिर गई और दर्जनों बाराती घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगिरों ने बस के आगे और पीछे के शीशे उखाडकर सवारियों को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी।
मेरठ– मेरठ के दौराला में मौसम बदलाव के चलते सर्दी के प्रांरभ में गंगा त्रौदशी के दिन दिल्ली-दून हाइवे को जोडने वाले गंगानगर रजवाहा मार्ग पर बुधवार की सुबह भराला मार्ग के सामने बारातियों से भरी एक चलती बस कोहरे के चलते रजवाहे में गिरकर पलटी। चालक बागपत के दत्तनगर से बारात लेकर वापस देहरान लौट रहा था। हादसे के दौरान सवारियो में चीखपुकार मच गई। राहगिरों ने बस के आगे और पीछे के सीसे उखाडकर सवारियो को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। चालक बस छोडकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल एंबुलेंस और पुलिस गाडी से घायलो को मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामूली रूप से घायल बारातियों को दूसरी बस में बैठाकर भिजवाया।
RELATED ARTICLES