Home Accident News MEERUT ACCIDENT: मेरठ में बरातियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार,...

MEERUT ACCIDENT: मेरठ में बरातियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, हादसे में दर्जनों घायल

-यूपी के मेरठ में हाईवे 58 गंगानगर भराला मार्ग के सामने बारातियों से भरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। दरअसल् चालक ने टोल शुल्क बचाने के चक्कर में बस को कच्चे रास्त से निकाल दिया था। जिससे बस एक गढ्ढे में जाकर गिर गई और दर्जनों बाराती घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगिरों ने बस के आगे और पीछे के शीशे उखाडकर सवारियों को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी।

1
0

मेरठ– मेरठ के दौराला में मौसम बदलाव के चलते सर्दी के प्रांरभ में गंगा त्रौदशी के दिन दिल्ली-दून हाइवे को जोडने वाले गंगानगर रजवाहा मार्ग पर बुधवार की सुबह भराला मार्ग के सामने बारातियों से भरी एक चलती बस कोहरे के चलते रजवाहे में गिरकर पलटी। चालक बागपत के दत्तनगर से बारात लेकर वापस देहरान लौट रहा था। हादसे के दौरान सवारियो में चीखपुकार मच गई। राहगिरों ने बस के आगे और पीछे के सीसे उखाडकर सवारियो को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। चालक बस छोडकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल एंबुलेंस और पुलिस गाडी से घायलो को मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामूली रूप से घायल बारातियों को दूसरी बस में बैठाकर भिजवाया।

रूडकी के दौलतपुर गांव निवासी अरूणगिरी अपने बेटे लोकेश गिरी की बारात लेकर मंगलवार सायं बागपत के दत्तनगर गया था। बारात की रस्म अदायगी के बाद बुधवार सुबह बारात लेकर एक बस वापस लौट रही थी। इस दौरान बस चालक ने सिवाया टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क 110 रुपये बचाने के लालच में बस को सिवाया गांव से गंगानगर रजवाहा पटरी से निकाल दिया। हाइवे के नजदीक पहुंचने पर कोहरे के चलते चालक अपना नियंत्रण खो बैठा।अनियंत्रित बस रजवाहे में पलट गई।

हादसे के चलते बस में सवार 25 बारातियों में चीखपुकार मच गई। राहगिरों ने बस के आगे और पीछे के सीसे तोडकर बस में सवार बारातियो को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल बारातियों दौलतपुर निवासी सोमवती,सोनूगिरी,विभोर,नितिन गिरी,सोनिका,हरिद्वार के खानपुर निवासी आकाश गिरी,अनिता गिरी, हरिद्वार के तुगलकपुर निवासी अर्जुन,अजयगिरी,देवीगिरी,अनमोल गिरी,मनोज गिरी,राधिका,वंश,जितेंद्र आदि को मोदीपुरम के फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में मामूली रुप से घायल दर्जनों बारातियों को रूडकी से पहुंची दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया।चालक के 110 रुपये का टोल शुल्क बचाने के चलते हादसा हुआ। गमीनत रही की रजवाहा सफाई के चलते सूखा हुआ था।रजवाहे में गंगा का पानी चालू होता तो बडा हादसा हो जाता और बस में सवार लगभग 25 बारातियो में से कई बारियो की जान चली जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here