Home Meerut अक्षय तृतीया पर सजा सराफा बाजार, करोड़ों का हुआ व्यापार

अक्षय तृतीया पर सजा सराफा बाजार, करोड़ों का हुआ व्यापार

0
  • अक्षय तृतीया पर बाजार में रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,
  • व्यापारियों ने सीसीटीवी कैमरों सहित कंट्रोल रूम बनाया

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में आज विशेष इंतजाम किए गए। सदर सराफा बाजार को आकर्षक रूप में सजाया गया। भीड़ को देखते हुए व्यापारियों के आग्रह पर क्षेत्र में विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रही। सदर सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सदर सराफा बाजार के तीन प्रवेश निकासी द्वार हैं। इनमें सदर थाने वाले रास्ते के अलावा दालमंडी और चौक बाजार हैं। तीनों द्वार पर बैरीकेडिंग करते हुए दो पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

अंदर बाजार में गश्त के लिए दो दरोगा और चार सिपाही लगाए गए हैं। महिला पुलिसकर्मियों को अलग से लगाया गया है। इसके अलावा अस्थाई रूप से तीन-तीन पुलिस पिकेट भी लगाई गई हैं। व्यापारियों’ की ओर से सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें एक सिपाही की तैनाती की गई है। सराफा बाजार में भी सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।यहां क्षेत्रीय पुलिस की निगरानी तो रहेंगी। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बाजारों की सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शुक्रवार को बाजार में करोड़ों का कारोबार हुआ। सोना, चांदी, वाहन, शेयर बाजार में खरीदारी हुई। सदर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय अक्षय तृतीया पर शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन शुरू किया गया है। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अनुसार शहर सराफा में सराफ व्यापारी सोना आदि की खरीदारी पर उपहार देंगे।

आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि अक्षय तृतीया या आखा वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here