Home Meerut स्वाधीनता की अलख जगाने वाले क्रांतिवीरों को किया नमन

स्वाधीनता की अलख जगाने वाले क्रांतिवीरों को किया नमन

- प्रशासन द्वारा इस मौके पर किए कई कार्यक्रम आयोजित, प्रभातफेरी, कौमी एकता दौड़, शहीद स्मारक पर पुष्पांजली के साथ ही कुष्ठाश्रम और जिला अस्पताल में हुए फल वितरित।

0
स्वाधीनता की अलख जगाने वाले क्रांतिवीरोें को किया नमन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दस मई 1857 को मेरठ से अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की शुरूआत हुई थी। जिसमें लाखों क्रांतिकारियों ने भारत माता की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। देश की इस आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले क्रांतिवीरों को नमन करने के लिए शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

क्रांति दिवस के अवसर पर डीएम दीपक मीणा के नेतृत्व में जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को क्रांतिधरा से राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले राष्ट्र नायक, अमर सपूतों को नमन करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह गांधी आश्रम से अंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली गई। शहीद स्मारक पर अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की मूर्ति सहित अन्य क्रांतिकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर डीएम दीपक मीणा ने कहा कि शहीद स्मारक जैसी राष्ट्रीय धरोहरों को संजोकर रखना है। ताकि, आने वाली पीढ़ियां इनके बारे में जान सकें, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। बताया कि, अमर सपूतों द्वारा दिए गए बलिदानों को जीवंत रखने और राष्ट्रप्रेम के प्रति हमारी भावी पीढ़ी को जागृत करते रहना होगा।

जनपद में राष्ट्रीय धरोहर के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में भी निरंतर यह विकास यात्रा जारी रहेगी। डीएम ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि अनंत बलिदानों से प्राप्त हुई आजादी को व्यर्थ न जाने दें और अपने जनपद व देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए हमेशा पूरी तत्परता से लगे रहे। इस दौरान शहर के कई गणमान्य और प्रबुद्ध नागरिक आदि मौजूद रहे।

 

 

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा कौमी एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया। जो गांधी बाग से शुरू होकर कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम पर संपन्न हुई। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीएम दीपक मीणा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here