– फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य।
बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार रात खालौर गांव निवासी कपिल चौधरी (30) का शव गन्ने के खेत में मिला। कपिल रविवार रात से लापता थे। कपिल रविवार रात को गांव के एक व्यक्ति के घर में सोए थे। बारिश के दौरान उन्हें आखिरी बार देखा गया था। रविवार से वह लापता थे। सोमवार देर रात खालौर-जटपुरा मार्ग पर बम्बे की पटरी के पास गन्ने के खेत में उनका शव मिला। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह और कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। चेहरे पर भी चोट के निशान मिले हैं।
कपिल तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मंगलवार सुबह मस्तराम घाट अनूपशहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस आपसी रंजिश समेत अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है।
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।