spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: ब्रिगेडियर ने थल सैनिक कैंप का किया निरीक्षण

मेरठ: ब्रिगेडियर ने थल सैनिक कैंप का किया निरीक्षण

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के ब्रिगेडियर नवीन राठी बुधवार दिनांक 30 जुलाई 2025 को आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में चल रहे थल सैनिक कैंप और संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे। मीडिया प्रभारी विजयपाल सांवरिया ने बताया कि इस दौरान ब्रिगेडियर ने कैडेट्स को सफलता के सूत्र बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया। ब्रिगेडियर नवीन राठी को कैडेट्स ने गार्ड आफ ऑनर दिया।

 

 

उत्तरप्रदेश के 11 एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के थल सैनिक कैंप के कैडेट्स की पूरी टीम को बधाई दी और थल सैनिक कैंप में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

 

 

यह कैंप कमांडेंट कर्नल अभिषेक पवार और डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में रहे कैंप में चल रहा है । साथ ही संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में आज डॉ. स्वेता रस्तोगी द्वारा कैडेट्स को पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट और करियर गाइडेंस पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें स्वेता जी ने पर्सनेलिटी के 16 प्रकारों के बारे में कैडेट्स को बताया और कैडेट्स को अपनी पर्सनेलिटी को कैसे इंप्रूव करना है के बारे में जानकारी दी। साथ ही आज कैंप में इंटर कंपनी डिबेट कंपटीशन भी आयोजित किया गया। जिसमें कैडेट्स ने बढ़चढकर भाग लिया और दिए गए विषय ऑपरेशन सिंदूर पर बड़े ही सटीक ढंग से अपने विचार व्यक्त किए।

 

 

 

कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार रखते हुए सेना के इस तरह से होने वाले ऑपरेशन के बारे में कैडेट्स को अपने अनुभव साझा किए।

 

 

इस अवसर पर सूबेदार मेजर भीमसिंह, लेफ्टीनेंट जितेंद्र कुशवाहा, उमेश कुमार, सुधीर कुमार, फर्स्ट ऑफिसर संदीप कुमार, सूबेदार मोम बहादुर थापा, हवलदार संजीव पूनिया, प्रिया उपस्थित रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts