Home Sports News दूसरे दौर में पहुंची बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी

दूसरे दौर में पहुंची बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी

फ्रेंच ओपन के पहले दौर में कड़े मुकाबले के बाद मिली जीत

0

पेरिस। भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीय जोड़ी ने पहले दौर के कड़े मुकाबले में ऑरलैंडो  लूज और मासेर्लो जोरमैन की ब्राजील की जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूनार्मेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। बोपन्ना और एबडेन की ऑस्ट्रियायी ओपन चैंपियन जोड़ी को ब्राजील की जोड़ी के खिलाफ 7-5 4-6 6-4 से जीत दर्ज करने के लिए दो घंटे और सात मिनट तक जूझना पड़ा। जोरमैन और लूज को टूनार्मेंट में खेलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन कई जोड़ियों के हटने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला।

ब्राजील की जोड़ी दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ उलटफेर करने करीब थी, लेकिन बोपन्ना और एबडेन मैच के अहम लम्हों पर बेहतर प्रदर्शन करने मे सफल रहे। बोपन्ना और एबडेन ने दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर पहले गेम में 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन ब्राजील की जोड़ी ने लगातार चार गेम जीतकर स्कोर 5-5 कर दिया।  भारत  और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने इसके बाद लूज की सर्विस तोड़कर 6-5 की बढ़त बनाई और फिर एबडेन ने अपनी सर्विस बचाई जिससे दूसरी वरीय जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट की शुरूआत में जोरमैन और बोपन्ना ने अपनी सर्विस गंवाई।

एबडेन ने चौथे गेम में कड़े मुकाबले में सर्विस बचाई लेकिन आठवें गेम में सर्विस गंवा बैठे जिससे ब्राजील की जोड़ी 5-3 से आगे हो गई। लूज को अपनी सर्विस पर चार सेट प्वाइंट मिले लेकिन बोपन्ना के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरी वरीय जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए उनकी सर्विस तोड़ दी। बोपन्ना ने हालांकि इसके बाद अपनी सर्विस गंवा दी और मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। तीसरे और निर्णायक सेट में बोपन्ना और एबडेन ने पांचवें गेम में विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और फिर सेट और मैच अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here