Home उत्तर प्रदेश Meerut भाकियू चढूनी ने किया एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन

भाकियू चढूनी ने किया एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन

0
भाकियू चढूनी ने किया एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। युवती के गायब होने के मामले में मुंडाली थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन कर आरोपी को गिरफ्तार करने और युवती को बरामद करने की मांग की।

भाकियू चढ़ूनी के जिलाध्यक्ष कुलदीप तोमर के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुंडाली थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलदीप तोमर ने बताया कि उनके साथी रवि तोमर ने दस जुलाई को मुंडाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बहन को पंचगांव अमर सिंह पट्टी निवासी अंकित बहलाफुसलाकर ले गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। लेकिन पुलिस ने आज तक भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

भाकियू चढूनी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मुंडाली थाना पुलिस ने आरोपी के परिवार से सांठगांठ कर ली है। जिसके चलते अभी तक न तो युवती ही बरामद हुई और न ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया।

चेतावनी दी कि यदि शीघ्र युवती को बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here