Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभाजयुमो 25 जनवरी को करेगा नव मतदाता सम्मेलन

भाजयुमो 25 जनवरी को करेगा नव मतदाता सम्मेलन

– मेरठ की कैंट, शहर और दक्षिण विधानसभा में होंगे सम्मेलन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। भारतीय जनता युवा मोर्चा 25 जनवरी को विधानसभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा। जिसमें पहली बार मतदाता बनने जा रहे युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाह ने पत्रकार वार्ता में दी।

सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंकुर कुशवाह ने बताया मेरठ महानगर की तीन विधानसभा मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण में यह नव मतदाता सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में वह सभी युवा छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे, जो पहली बार लोकतंत्र में अपने मत का उपयोग करेंगे। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी पिछले दो माह चले वोटर चेतना अभियान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से हजारों युवाओं के वोट बनवाने का कार्य किया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि देश की दशा और दिशा युवा ही तय करता है और जब युवा की बात आए तो उत्तर प्रदेश मात्र एक ऐसा प्रदेश है जो करोड़ों युवा मतदाताओं का नेतृत्व करता है। चाहे बात उत्तर प्रदेश की राजनीति की हो, चाहे केंद्र की राजनीति की बात हो उत्तर प्रदेश का युवा सदैव अग्रिम भूमिका में रहता है।

इसलिए आगामी 25 जनवरी को प्रधानमंत्री पूरे देश में डिजिटल माध्यम से देश के युवाओं को जो पहली बार अपना मत उपयोग करेंगे, उनसे संवाद करेंगे । मेरठ महानगर की दक्षिण विधानसभा के बीडीएस कॉलेज, शहर विधानसभा के डीएन कॉलेज व मेरठ कैंट विधानसभा के कैश कॉलेज में यह कार्यक्रम प्रात: सुबह 11:00 बजे शुरू होगा।

इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा 1 जनवरी से सभी कालेज, कोचिंग संस्थानों, खेल के मैदानों व घर घर जाकर युवाओं से संपर्क करते हुए उन्हें कार्यक्रम में आने हेतु निमंत्रण देते हुए उनका नवमतदाता हेतु रजिस्ट्रेशन कर रहा है। जिसमें लगभग मेरठ महानगर ने 15000 रजिस्ट्रेशन अभी तक किए हैं।
इस कार्यक्रम के मेरठ महानगर संयोजक महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा, विधानसभा संयोजकों में मेरठ दक्षिण का विनोद जाटव, अक्षय भड़ाना, आकाश शर्मा, मेरठ कैंट विधानसभा का संयोजक पियूष शर्मा, कमल मित्तल, नेमु पंडित और शहर विधानसभा का संयोजक अंबर अग्रवाल, रमन खुराना, मयंक कौशिक को बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments