मुजफ्फरनगर लोकसभा के बघरा में सपा की सभा में भाजपा पर साधा निशाना।
मुजफ्फरनगर। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का जुमला और गारंटी भाई-भाई हैं। इनकी गारंटी नहीं घंटी है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के नाम से डराकर जबरन चंदा वसूलने का काम भाजपा ने किया। वर्ष 2022 में पश्चिम के मतदान से भाजपा नेता बौखला गए हैं। पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी। दिल्ली वाले नेता ने पोस्टर से प्रत्याशियों के नाम और फोटो ही गायब कर दिए हैं।
बघरा में आयोजित सपा की जनसभा में पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने, बिजली मुफ्त देने का वादा झूठा साबित हुआ। दिल्ली वाले नेता ने पोस्टर से सबका नाम और फोटो गायब कर दिए हैं। वोट पड़ेंगे तो बीजेपी यूपी से गायब हो जाएगी। इनके दो नंबरी नेता कह गए थे कि बिजली माफ कर देंगे, लेकिन नहीं की गई है। यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। आज भी 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है, रोजगार नहीं। यही इनकी 10 साल की उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि सपा
सरकार ने फीडर अलग करने का काम किया था, जिसके बाद ही आज 24 घंटे बिजली मिल रही है। एंबुलेंस सपा ने दी। भाजपा ने 100 नंबर को 112 कर दिया, लेकिन गाड़ी नहीं बढ़ाई। भाजपा खराब राशन दे रही है। हम गरीबों को आटा और डाटा देंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के पिछले गठबंधन में सब भुलाकर क्षेत्र के लोगों ने ऐतिहासिक वोट दी थी। 22 के मतदान से विरोधी बौखला गए हैं।
अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार बन गई तो नौजवानों की शादी नहीं होगी। इसकी वजह यह है कि सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे रही है। 80 प्रतिशत नौजवान बिना रोजगार और नौकरी के हैं। सब परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए।
अग्निवीर कर दी गई। भाजपा खादी वाले की नौकरी भी तीन साल की कर सकती है। अखिलेश ने क्षत्रिय समाज पर कहा कि ऐसे वर्ग जो कभी दूरी रखते थे, अब पास आ गए हैं। क्षत्रिय भाइयों ने भाजपा से दूरी बना ली है। यही नहीं, सभा की अध्यक्षता भी शेर सिंह राणा से कराई गई।