Home Meerut मेरठ: नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारी को जूते-चप्पल से पीटा, पीड़ित ने एसएसपी...

मेरठ: नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारी को जूते-चप्पल से पीटा, पीड़ित ने एसएसपी से मांगा न्याय

0
  • पीड़ित ने एसएसपी को दिखाया वीडियो, कार्रवाई की मांग की।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अनुसूचित जाति के कर्मचारी सुमित कुमार को जूते-चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग उसे पीट रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित युवक ने यह वीडियो एसएसपी को दिखाकर कार्रवाई की मांग की है।

युवक का आरोप है कि खेल उत्पाद के कारोबारी और उसके साथियों ने मारपीट की है। युवक इस कारोबारी के यहां नौकरी करता था। उसका आरोप है कि उत्पीड़न होने पर उसने नौकरी छोड़ दी थी।

गौतम नगर निवासी सुमित कुमार सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचा। सुमित ने बताया कि तीन महीने पहले तक वह राहुल गुप्ता की फर्म में नौकरी करता था। राहुल गुप्ता के उत्पीड़न से तंग आकर उसने नौकरी छोड़ दी और अपना काम शुरू कर दिया था। सुमित का आरोप है कि 12 अप्रैल को वह मेजर ध्यानचंद नगर में खेल का सामान सप्लाई करने गया था। इसी दौरान राहुल ने अपने कुछ साथियों के साथ उसे पकड़ लिया।

आरोप है कि उसके साथ अभद्रता की गई। इसके बाद फैक्टरी में बंद करके जूते-चप्पल से उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई। सुमित के मुताबिक, उसे कहा जा रहा है कि यह काम नहीं कर पाएगा। उसने आरोपी कारोबारी व अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की ओर से वीडियो दिखाने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here