Home Lucknow यूपी उपचुनाव में भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, मैदान में उतारे धुरंधर

यूपी उपचुनाव में भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, मैदान में उतारे धुरंधर

0
  • अयोध्या की कमान स्वयं संभालेंगे सीएम योगी,
  • फूलपुर में केशव प्रसाद मौर्य को दी जिम्मेदारी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उपचुनाव की कमान संभाल ली है। पहले चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से इस चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। सीएम योगी अयोध्या (फैजाबाद) के मिल्कीपुर और अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट का दौरा करेंगे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे। लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा मैनेजमेंट में जुट गई है। आज सीएम योगी अयोध्या दौरे पर रहेंगे। भाजपा कोर कमेटी के चार सदस्य भी दो-दो सीट का करेंगे दौरा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को फूलपुर और मझंवा सीट की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सीसामऊ और करहल का चुनावी कार्यभार दिया गया है। जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर और कुंदरकी जाएंगे। महामंत्री संगठन धर्मपाल को खैर और गाजियाबाद का दौरा करेंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लगातार बैठक की है। हाल ही में सीएम योगी ने सुपर-30 की भी टीम तैयार की है। इसके अलावा कई समीक्षा बैठकें भी हुई हैं।

मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और कटेहरी से सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को मैदान में समाजवादी पार्टी उतार सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है। बता दें कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से खाली हुई है। बाकी 9 सीटों के विधायक सांसद बन चुके हैं।

जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी। वहीं खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा के पास थी। इसके अलावा मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here