- सपाइयों ने चुनाव आयोग के खिलाफ कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि, चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का जो समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है, जो बिहार में चुनाव के चंद माह पहले किया जा रहा है। इससे ये साबित होता है कि, चुनाव आयोग स्वतंत्रता से कम ना करके
सरकार की कठपुतली बन चुका है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत जो करोड़ों लोग प्रभावित हो रहे है, उनके मतों के अधिकार को खत्म करने की साजिश की जा रही है।
प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने मांग करते हुए कहा कि, जो इंडिया गठबंधन द्वारा चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ी हो रही है। इसकी जांच होनी चाहये।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी आगामी विधान सभा चुनाव खासकर उत्तर प्रदेश में ऐसी ही फर्जी वोटिंग के माध्यम से सत्ता हड़पनी चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ता ऐसा कतई नहीं होने देंगे।
सपा नेता अभिषेक भाटी ने आरोप लगाते हुए बताया कि, मेरठ में ही ऐसी वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनमें खूब धांधली की गई है। जिसका भंडाफोड़ जल्द समाजवादी पार्टी करेगी। उन्होंने बताया कि, जनता अगर हमे विपक्ष में बैठाए तो हमे स्वीकार है। लेकिन वोट चोरी और चुनाव आयोग की मिली-भगत से बीजेपी अगर सत्ता हड़पना चाहती है तो ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश की जतना इसका जवाब देगी।


